Coronavirus के खिलाफ जंग में मिली इस सिंगर को जीत, पोस्ट शेयर कर बताई पूरी दास्तान
नई दिल्ली. सिंगर पिंक (Singer Pink) ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनके और उनके बेटे को कोरोना वायरस था. लॉकडाउन के दौरान पिंक अपने परिवार की सारी गतिविधियां इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. 3 अप्रैल को उन्होंने खुद के और अपने बेटे के इस बीमारी से संक्रमित होने का खुलासा किया था.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह सहित उनके तीन साल के बेटे में दो हफ्ते पहले कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए थे और टेस्ट करवाने पर रिजल्ट भी पॉजिटिव आया था.
पिंक ने लिखा, “दो हफ्ते पहले मेरे तीन साल के बेटे जेम्सन के साथ मुझमें भी कोविड-19 के लक्षण नजर आने लगे थे. सौभाग्य से हमारे फिजिशियन के पास इसकी जांच की सुविधा थी और हमने जांच कराया जिसका नतीजा पॉजिटिव आया. इसके बाद मैं और मेरे परिवार के सदस्य पिछले दो हफ्ते से डॉक्टर के परामर्श का पालन कर रहे हैं.” हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि अब वे दोनों ठीक हो चुके हैं.