April 6, 2020
पीएम के आव्हान पर बिलासपुरवासियों ने दीया,मोमबत्ती, टॉर्च जलाकर कोरोना से लड़ने एकता का परिचय दिया
बिलासपुर. शहर में हर जगह रात 9 बजे सभी अपने घरों के छतों पर बालकनी पर खड़े होकर घर की सभी लाइट बंद करके 9 मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर एकता का परिचय देते हुए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अंधकार को चुनौती देने के लिए दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना रूपी अंधकार को चुनौती देने उत्साहित लोगों ने टार्च, मोबाइल, दीया और मोमबत्ती के प्रकाश से रोशन कर दिया। देश में यह अलौकिक दृश्य पहली बार नहीं बल्कि ठीक 12 दिन पहले 22 मार्च को भी देखने को मिला था। तब, जब लोगों ने ताली, थाली, घंटी और शंखनाद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई की बिगुल बजाकर डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किये थे।दूसरी बार आज रविवार 5 अप्रेल 2020 को रात्रि 9 बजे देखने को मिला। देशवासियों ने कोरोना से फैले अंधकार को चुनौती देने अपने घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर हिंदुस्तान को जगमगाया।
लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ऐसा लग रहा था, जैसे समय से पहले रोशनी की त्यौहार दीपावली आ गई है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और पूरे देश में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस वायरस के अंधकार को चुनौती देने की बात कही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वह समय है जब देश को एक होकर इस महामारी से लड़ना होगा।सभी देशवासी इस वायरस से फैले अंधकार को मिलकर चुनौती दें और इस लड़ाई को और मजबूत बनाने का प्रण लें। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल रविवार की रात नौ बजे , नौ मिनिट घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं जिससे हम सब कोरोना से फैले अंधकार को चुनौती दे सकें।