चावल दाल सब्जी और गैस सिलेंडर खरीद कर पुलिस ने पीड़ित परिवार की मदद की

बिलासपुर.थाना तोरवा से सुचना मिला की बूढ़ा देव नगर देवरीखुर्द में एक दो  साल की बच्ची और एक महिला अंजलि भार्गव पति अभिषेक भार्गव उम्र 30 साल जो रोज कमाने रोज खाने वाले है  लॉक डाउन के कारण उसके घर में राशन और पैसा सब ख़त्म हो गया था दो दिन से भूखा रहा पुरा परिवार जिसकी सुचना पर तत्काल डायल 112 तोरवा ईगल आर. संतोष राठौर क्र. 1057 और चालक सुभास कुमार मौका में पहुंच कर उनके लिए 20 किलो चावल 4 किलो दाल हरी सब्जियाँ और गैस सिलेंडर खुद के पैसे से खरीद कर पीड़ित परिवार की मदद किया गया ।

हिर्री पुलिस ने बुजुर्ग महिला को भोजन कराया :  सुबह 7:30 बजे डायल 112 कमांड सेंटर से सूचना मिलने पर तत्काल हिर्री ईगल कार्यरत आरक्षक 1505 संजय विशवास व चालक किशोर साहू घटनास्थल ग्राम बोडसरा (गोयल डिपो के सामने) मेन रोड पहुँचे जहा सीमेंट के पाइप के अंदर एक बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 50-60 वर्ष बैठी थी जो भूख की वजह से काफी कमजोर हो गयी थी, जिस पर तत्काल आसपास  से खाने कि व्यवस्था कर  महिला को खाना खिलाया गया जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है,   घटना के  संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया गया।  बुजुर्ग  महिला को व्यवसायिक परिसर  पेनडरी डीह मे रूकवाया गया तथा थाना प्रभारी द्वारा महिला के दोनो समय की खाने का बंदोबस्त किया  गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!