April 7, 2020
लॉकडाउन में मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान
बिलासपुर. पुरे देश में लॉकडाउन की अवधि मे आवश्यक वस्तुओ व सेवाओं में कोई कमी ना आये इसके लिए भारतीय रेलवे मालगाड़ियों चला रही हैं तथा देश में लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने का सामान, कोयला, चावल. अनाज, खाने का तेल, चीनी, डेयरी प्रोडक्ट, इत्यादि सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। विषम परिस्थितियों में भी रेलवे द्वारा पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन करते हुये देश में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है । रेलवे परिवार के सदस्यों द्वारा अपने उत्तरदायित्व को विषम परिस्थितियों ने भी बखूबी निभाया जा रहा हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नही आ रही है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में विगत चार दिनों में अकलतरा व खरसिया गुड्स शेड से 42-42 बीसीएन वैगन की 06 रैक में चांवल लोड़कर विभिन्न राज्यों को भेजी गई है। साथ ही लोडिंग अनलोडिंग के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को वाणिज्य विभाग द्वारा मास्क प्रदान किया जा रहा है तथा उन्हें सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क लगाकर कार्य करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।