जिला रेडक्रास सोसायटी को 1 लाख रुपये की मिली सहयोग राशि


गौरैला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अपील पर जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन सहयोग का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है। गौरैला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चिकित्सक स्वर्गीय श्री प्रणव कुमार बनर्जी की धर्मपत्नी श्रीमती सिंधु बनर्जी ने जिला रेडक्रास सोसायटी के लिए आज 1 लाख रुपये की सहयोग राशि का धनादेश कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी को सौंपा। कलेक्टर ने उनके सहयोग की प्रशंसा करते हुए स्वेच्छा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेडक्रास सोसायटी में सहयोग राशि देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी जमा करायी जा सकेगी सहयोग राशि : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भी व्यक्ति और संस्था मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके लिए cmrf.cg.gov.in  (सीएमआरएफडाटसीजीडाटजीओवीडाटइन) पोर्टल लाॅन्च किया गया है। कोई भी व्यक्ति और संस्था कोरोना संकट पीड़ितों के लिए सहयोग राशि जमा करा सकती है। यह राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत आयकर छूट के लिए मान्य होगी। सहायता कोष में राशि जमा करने वाले व्यक्ति इस पोर्टल के जरिए आॅनलाइन पावती भी प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य के पंजीयन कार्यालय 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद :  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के पंजीयन कार्यालय अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके पहले पंजीयन कार्यालय को 7 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश वाणिज्यिक कर (पंजीयन)  विभाग द्वारा जारी किए गए थे। कोरोना वायरस की फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अब आगामी 14 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!