डायल 112 में महिला ने बच्चे को जन्म दिया


बिलासपुर. डायल 112 कमांड सेंटर से  सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112  मस्तूरी ईगल कार्यरत आरक्षक 1379 सुधीर कुजूर व चालकआनंद जोशी  ग्राम-बेलटुकरी पहुँचे प्रसव पीड़ा होने से पीड़िता-अनीता गेंदले पति शाशि गेंदले उम्र 25 वर्ष को  को  डिलिवरी के लिए डायल 112 से लेकर आ रहे थे, रास्ते में जयरामनगर एरमसाही मोड़ से  प्रसव पीड़ा बढ़ने से मितानिन भागवती यादव उम्र 50 साल और बड़ी मां अंजोरीबाई उम्र 55 साल की मदद से   ERV गाड़ी में ही डिलिवरी कराया गया। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजाकर भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर की मदद से शिशु और मां दोनों को सुरक्षित किया गया, शिशु और मां दोनों स्वस्थ है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!