बार्सिलोना के साथ अमेरिका दौरे पर नहीं जा सकेंगे लियोनेल मेसी

बार्सिलोना. अर्जेटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी चोट के कारण अपनी क्लब टीम एफसी बार्सिलोना के साथ अमेरिका में सीरी-ए क्लब नापोली के साथ होने वाले दोस्ताना मैचों में नहीं खेल सकेंगे. बार्सिलोना ने जारी बयान में कहा, ‘मेसी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है. दाएं पैर की पिंडली में उन्हें तकलीफ है.’
बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेसी ग्रेड-1 कॉल्फ इंजुरी से पीड़ित हैं. वे मैदान पर कब लौटेंगे, यह अभी कहा नहीं जा सकता. लियोनेल मेसी ने सोशल मीडिया पर इस चोट को लेकर दुख जताया है.
बार्सिलोना को गुरुवार को मियामी गार्डन्स और शनिवार को मिशिघन में खेलना है. नापोली के साथ उसका मुकाबला बुधवार और शनिवार को होगा. इसके बाद बार्सिलोना को 17 अगस्त को ला लीगा के नए सीजन में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है.
लियोनेल मेसी के लिए यह एक हफ्ते में दूसरी बुरी खबर आई है. उन पर एक बयान के कारण तीन मैच का बैन लगाया गया है. मेसी को हाल ही में चिली के खिलाफ एक मैच में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद मेसी ने मेडल सेरेमनी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तब कहा था, ‘इस करप्शन का हिस्सा नहीं लेना चाहता.’
Related Posts

England के कोच Chris Silverwood बोले, Ravichandran Ashwin और Axar Patel ने हमारे लिए मुश्कलें पैदा कर दीं

IPL KXIP vs RR : जानिए जीत के बाद मैच के हीरो राहुल तेवतिया ने क्या कहा
