अस्पताल की लापरवाही से कई लोगों में फैला कोरोना का संक्रमण, पुलिस ने दर्ज की FIR
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग थाना पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुई मौत के बाद परिजनों को शव सौंप दिया था. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए सोनीपत ले गए, जहां शव के सम्पर्क में आने से कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. अस्पताल की इस लापरवाही के चलते पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ महामारी एक्ट और आईपीसी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. फिलहाल पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरा मामले में लापरवाही सामने आने के बाद स्थानीय एसडीएम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी. पुलिस की जांच रिपोर्ट पढ़ने के बाद स्थानीय एसडीएम अस्पताल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने एसडीएम के आदेश के बाद केस दर्ज कर जांच को शुरू कर दी हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा गया हैं.
क्या था मामला?
हरियणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन अस्पताल (Maharaja Agrasen Hospital) में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले में स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ही मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों को उसका शव सौंप दिया था और परिजन शव लेकर सोनीपत चले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान शव के सम्पर्क के आने के चलते वहां कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हरियाणा में जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर के परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.