पूर्व मुख्यमंत्री को आपसी राजनीतिक द्वेष भूलकर जन-जीवन की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने पूर्वमुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दिये बयान पर उलट वार करते हुए कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह का  बयान देना न तो शोभा देती है और न ही राजनीतिक शुचिता का पालन है ,जब पूरा देश सहित छत्तीसगढ़ भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक है ,आपसी राजनीतिक द्वेष भूलकर जन-जीवन की सुरक्षा के लिए काम कर रहे ,गरीब ,मजदूर ,वृद्ध,महिला,असहाय ,सर्वहारा ,अस्वस्थ लोगो की कैसी मदद करे ?  कोरोना वायरस से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और सभी सामाजिक संस्थाए,स्वास्थ्य सेवा,दिन रात मेहनत कर रहे है ,यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में है ,किन्तु डॉ रमन सिंह का धर्म विशेष पर टिप्पणी करना घोर निंदनीय है , कोई भी जान बूझकर बीमारी से गले नही मिलाता , रमन सिंह  एक डॉक्टर भी है  और डॉक्टर को इस तरह का विचार या सोच रखना ,उसके कर्तव्य के प्रति गम्भीरता को दिखाता है,  डॉ रमन सिंह 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे ,केंद्रीय मंत्री,सांसद,विधायक रहे ,पुत्र भी सांसद रहा है ,पर आज तक छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के लिए एक पैसा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा नही किये, केवल बयान देकर जनता की सेवा करना चाह रहे है, अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा के नेता प्रधानमंत्री केअर फण्ड में आर्थिक मदद जरूर करे पर छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति भी उनकी जिम्मेदारी बनती है उनके मदद के लिए ” मुख्यमंत्री राहत कोष  में भी मदद करे।” डॉ रमन सिंह की जानकारी के लिए कि 13 मार्च को ही छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय / सचिवालय में काम बंद करने का आदेश कर दिया था,जबकि केंद्र की मोदी सरकार 22 मार्च को एक्शन में आई । छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जिसने ” राहुल मॉडल ” लागू कर कोरोना पर नियंत्रण पाया ,शायद इसी लिए डॉ रमन सिंह स्वामी भक्ति दिखाने के लिए बिना सोच-विचार के प्रलाप कर रहे है,डॉ रमन सिंह इस बात को भी भूल गए कि प्रशासन या अन्य मशिनिरिज सरकार के निर्देश पर काम करती है न कि स्वेच्छा पूर्वक ,डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ करना चाहते है और  सदविचार रखते हो तो पहले उन्हें नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के लिए आर्थिक पैकेज लाये। अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि माननीय सोनिया गांधी जी ने केंद्र सरकाए से पांच बिंदुओं की सलाह दी है ,सही है क्योकि कोरोना से हम जीत जाएंगे पर देश की आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा असर भविष्य में दिखेगा इस लिए जहां से पैसा में कटौती की जा सके वह देश हित मे होगा । अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी और सुषमा स्वराज ने नेक विचार से एम्स हॉस्पिटल दिए पर डॉ रमन सिंह के दामाद ने अमानत में खयानत करते हुए 50 करोड़ का स्वास्थ्य घोटाला किया तब जब रमन सिंह धृतराष्ट्र की तरह सत्ता चला रहे थे ,सत्ता जाने के बाद जो यक्ष ज्ञान रमन सिंह को मिल रहा है काश सत्ता में रहते हुए इस पर रमन सिंह अमल करते । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार एक सप्ताह पूर्व तक मास्क,सैनिटाइजर,व अन्य स्वास्थ्य उपकरण का निर्यात कर रही थी जबकि देश के अंदर स्वास्थ्य विभाग अपना जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे थे, केंद्र सरकार पैसा कमा रही थी । 5 मार्च को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन  का बयान है कि देश मे केवल 15 टेस्ट लैब है पर रमन सिंह को इन बातों से न सरोकार है न जिम्मेदारी है ।   ये समय आपसी राजनीतिक द्वेष को भूलकर छत्तीसगढ़ के हित में काम करने का है ,डॉ रमन सिंह 15 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहे है सरकार को छत्तीसगढ़ के हित मे सलाह दे योजनाओ में मदद करे । ताकि छत्तीसगढ़ इस मुसीबत से निकल सके ,लोग कुशल रहेंगे तो छत्तीसगड़ रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!