जमातियों पर फिर बरसे वसीम रिजवी, बोले- मुस्लिम होने की दुहाई देकर मस्जिद में छुपने की कोशिश न करें


नई दिल्ली. शिया वक्फ बोर्ड (Shiya wakf board) के अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने जमातियों को एक बार फिर फटकार लगाई है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि कोई भी तबलीगी जमाती मुसलमान होने की दुहाई देकर मस्जिद में छुपने की कोशिश न करे. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी ऐसे लोगों के बारे में पता चले तो जल्द से जल्द उसकी जानकारी पुलिस को दें या शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें.

उन्होंने कहा कि कोई भी तबलीगी जमाती जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटा है और मुस्लिम होने की दुहाई देकर मस्जिद में छुपने की कोशिश कर रहा है तो उसे ऐसा करने से रोकें. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में जानकारी दें. या फिर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचित करें. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र इलाकों में मस्जिद में किसी देशद्रोही को छुपाने की कोशिश की गई तो दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले रिजवी ने जमातियों की तुलना फिदायनी हमलावरों से की थी. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात ने घातक जानलेवा वायरस फैलाकर भारत पर ‘फिदायीन’ हमले की योजना बनाई थी. रिजवी ने एक बयान में कहा था कि जमातियों ने वायरस फैलाकर एक लाख से अधिक लोगों को मारने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि यह योजना मोदी सरकार को परेशान करने के लिए बनाई गई थी और वास्तव में प्रधानमंत्री के खिलाफ एक साजिश थी.

इधर, दिल्ली के चांदनी महल से खबर आई है कि 6 अप्रैल को दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था. जिसमें से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मस्जिदों से निकाले गए बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज के बताए जा रहे हैं. इनमें विदेशी भी हैं. बता दें कि चांदनी महल इलाके की मस्जिदों से निकाले गए लोगों में से 3 दिन के अंदर 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 6 अप्रैल को इन सभी लोगों को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों में से निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंनटाइन सेंटर में रखा गया था.

52 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद DM ने सख्त आदेश दिए हैं कि पूरे इलाके को तुरंत सील किया जाए और जरूरी सामान घर तक पहुंचाया जाए. पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है. उन लोगों को भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है जो इनके कॉन्टेक्ट में आए हैं. इसके अलावा DM ने कहा है कि इलाके के लोगों के डोर टू डोर सैंपल लिए जाएं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!