April 12, 2020
लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्व सैनिक संगठन निभा रहे महत्वपूर्ण योगदान
बिलासपुर. Covid-19 की रोकथाम एवं लॉग डाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस के साथ पूर्व सैनिक संगठन कभी रहेगा योगदान। पूर्व सैनिक के लगभग 57 सोल्जर बिलासपुर जिला में, एवं 115 सोल्जर संपूर्ण संभाग मे “ऑपरेशन कोरोना सिपाही” के अंतर्गत शामिल रहेंगे। पूर्व सैनिक संगठन के सोल्जर द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 01 लोगों को समझाइश देना, 02 लॉक डाउन का पालन कराना, 03 सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना, 04 फ्लैग मार्च में शामिल होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करना, 05 पुलिस के साथ फिक्स पॉइंट ड्यूटी पर लोगों से अपील करना आदि सेवाएं इनके द्वारा दी जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा अधिकारी/कर्मचारी की सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर टर्नल का निर्माण किया गया, जिसकी शुरुआत पुलिस नियंत्रण कक्ष मैं लगाने से हुई, पश्चात सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर थाना परिसर के एंट्री गेट में *सैनिटाइजर टर्नल* इंस्टॉल कराया गया । इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से लगाकर बाहर घूम रहे लोगों एवं क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोगो के द्वारा उक्त निर्देशो का उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में घूमते पाए जा रहे हैं ऐसे बेवजह घूमने वाले एवं बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अब तक लगभग 70 से अधिक प्रकरण पर धारा 188, महामारी अधिनियम 03 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिसबिलासपुर पूर्णतः प्रतिबद्ध है।