Tokyo Olympics के CEO का चौंकाने वाला बयान, खेल आयोजन पर कही ये बात
टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. टोक्यो ओलंपिक इसी साल होने वाले थे,लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स की आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुटो (Toshiro Muto) ने शुक्रवार को कहा कि यह बताना मुमकिन नहीं है कि कोविड-19 के साथ ये दुनिया जुलाई 2021 में कहां तक जाएगी. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं नहीं समझता कि कोई भी ये कह सकता है कि अगले साल जुलाई तक ये काबू में होगा, ऐसा मुमकिन हो सकता है. लेकिन हम इस वक्त आपको सही जवाब देने के हालात में नहीं हैं.”
उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल तक हम कोरोना वायरस से निजात पा लेंगे.” उनसे जब खेलों के न होने की स्थिति में मौजूद विकल्पों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “विकल्पों के बारे में सोचने से बेहतर है कि मनुष्य जाति को इस समय अपनी सभी तकनीक और समझदारी के साथ एकसाथ आना चाहिए,ताकि इस बीमारी का इलाज निकाला जा सके.”