अरुण सिंह चौहान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेलीफोन पर चर्चा, दिए आवश्यक निर्देश

बिलासपुर.कोरोना महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए राज्यसरकार हर सम्भव कोशिश कर रहा हैं, उसी का ही परिणाम हैं कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर नियंत्रित हैं। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लगातर सभी जनप्रतिनिधियों से फ़ोन के माध्यम से सम्पर्क में हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को फ़ोन करके जिले की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली,और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान को सभी ब्लॉक में सेनेटाइजर, मास्क और जरुरतमंद को राशन की कमी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने को भी कहा,साथ ही श्री चौहान को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की बात भी कही।श्री चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं,विशेषकर ग्रामीण इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। श्री चौहान ने इजी न्यूज़ को बातचीत में बताया कि उनके द्वारा विगत दिनों आदिवासी अंचल के दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों में कोरोना वायरस को लेकर जो जागरूकता देखी वह काबिले तारीफ हैं। ग्रामीण सोशल डिस्टेंस का और लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। कुछ जिलों में मनरेगा के काम भी शुरू हो गया हैं जिससे स्थिति और भी बेहतर हो रही हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी शासन और प्रशासन के सभी नियमों का पालन करें, घर मे ही रहे,तब ही कोरोना जैसे महामारी को हराया जा सकेगा। शासन और प्रशासन दोनों ही आम लोगों की ज़रूरत का पूरा ध्यान रखे हैं किसी को भी राशन,स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी नही होगी। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से नियंत्रित कर पाने में सफल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!