उड़ीसा में भारी बारिश होने के कारण ट्रेनों की चाल होगी प्रभावित

बिलासपुर. उड़ीसा राज्य में भारी वर्षा होने के कारण रेलवे ट्रैक पानी आ जाने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
जिसका विवरण इस प्रकार है:-
रद्द रहने वाली ट्रेनें
(1) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।
(2) 58528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(3) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(4) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(5) 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(6) 58530 विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(7) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।
(8) 58528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियां
(1) 12844 अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त 2019 को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।
(2)12843 पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त 2019 को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी ।
(3) 12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त 2019 को बल्लारशाह , नागपुर होते हुए जाएगी।
(4) 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।
गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां
(1) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त 2019 को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।
(2) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
18518 /18517 कोरबा- विशाखापट्टनम- कोरबा
सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी। (3) 58529 दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
(4) 58530 टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी।
58529 / 58530 पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
Related Posts

डॉ. संजय अलंग की कविताओं में एक रचनात्मक पृष्ठ तनाव है : रामकुमार तिवारी

मनरेगा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति आदेश की लिपिक संघ विरोध करता है : सुनील
