तीस हजार लोगों का हुआ सर्वे विधायक शैलेष ने सर्वे रिपोर्ट की जानकारी ली


बिलासपुर.बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जानकारी जुटा रही है। बुधवार को टीम ने नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप शुक्ला और सर्वे प्रभारी डॉक्टर टार्जन आदिलें और डॉक्टर समीर तिवारी के नेतृत्व में सिम्स के पीछे डबरी पारा, बहेलिया पारा, इमली पारा खपड़गंज ,तेलीपारा सरजू बगीचा जूनी लाइन मसान गंज आजाद नगर ईदगाह चौक गोल बाजार निराला नगर और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का घर-घर जाकर सर्वे किया । अलग-अलग गठित 20 टीम में कुल 85 सदस्य थे जिन्होंने बुधवार को 2060 घरों में पहुंचकर जानकारियां जुटाई। इस दौरान 9724 लोगों के आंकड़े जुटाए गए। यहां बुखार के चार और खांसी के 21 मरीज मिले हैं । हैरानी इस बात की है कि इस बड़े इलाके में भी एक भी ऐसा शख्स नहीं मिला जिसने फरवरी और मार्च महीने में विदेश यात्रा की हो । लेकिन भारत के ही अन्य शहर और जिले की यात्रा करने वाले 53 लोग जरूर मिले हैं ।इनमें से कोई मुंबई ,कोई इंदौर तो कोई दिल्ली भी गया था, जहां इन दिनों कोरोना का संक्रमण उफान पर है ।

सर्वे के पश्चात नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप शुक्ला और अन्य अधिकारियों के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने सर्वे रिपोर्ट पर गहन विचार विमर्श किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन भी शामिल थे । प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बिलासपुर की स्थिति पर भी रायशुमारी ली गई। बिलासपुर में चार दिनों में ही 30,000 से अधिक लोगों के आंकड़े जुटा लिए गए हैं, तो वहीं प्रदेश स्तर पर राहत की खबर है कि यहां बुधवार को चार और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब केवल 16 मरीजों का ही इलाज चल रहा है और यह सभी कटघोरा से है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!