सरकंडा पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट किया


बिलासपुर.कोरोना covid 19 विश्व ब्यापी माहमारी के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सहित छ .ग.प्रदेश में lock down के साथ धारा 144 जा फ़ौ लागू है ,जिसके कारण शराब बिक्री पर भी रोक लगाई गई है ,lock downके दौरानअवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु थाना सरकण्डा में अभी तक चिल्हाटी एवं मोपका एरिया से कुल 14 प्रकरण में 14 आरोपी ,33 ली कच्ची महुआ ,4 पाव अंग्रेजी, व 4 देशी शराब पर कार्यवाही की गई है।  कार्यवाही के बावजूद चिल्हाटी के नदी किनारे पर महुआ पास होने की सूचना पर  चिल्हाटी नदी किनारे जाकर चेक करने पर 32 अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में महुवा पास गड़ा हुआ मिला ,उक्त महुआ पास मालिक के संबंध में ग्रामीणों से पूछने पर कोई जानकारी नही मिला ततपश्चात सभी महुआ पास को निकाल कर  जमीन पर उड़ेल कर प्लास्टिक डिब्बों को आग लगाया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!