गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा सिम्स में सात नग सिलिंग फेन एवं मरीजों को फल वितरित किया गया


बिलासपुर. गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स.त्रिलोचन सिंह अरोरा के नेतृत्व में सिम्स अस्पताल में जाकर वहां पर सात नग सिलिंग पंखा 42ईंच एवं मरीजों को संतरा फल वितरित किया गया। प्रबंधक कमेटी द्वारा इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने हेतु सभी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विभिन्न योजनायें बनाई जा रही है, जिसे जरूरतमंदों की सेवा हो सके। इस अवसर पर स. मनजीत सिंह अरोरा, असीतपाल जुनेजा, प्रीतपाल सिंह गंभीर, सतीश अग्रवाल, दौलत खत्री, दर्शन छाबड़ा आदि उपस्थित थे। वर्तमान में भी प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण सक्रिय हैं एवं लाॅकडाउन पूर्ण होने के पश्चात् भी सेवा हेतु योजनायें तैयार की जा रही है। उक्त कार्य हेतु पप्पू सलूजा, इंद्रजीत सलूजा, अवतार सिंह टुटेजा, कुलदीप गंभीर, गुरूदेव सिंह गांधी, मंगत सिंह चांवला, जगमोहन अरोरा, हरदीप सलूजा, भूपेन्द्र गांधी, नरेन्द्र पाल गांधी, लवी जुनेजा, सन्नी माखीजा, सुखमणी महिला आदर्श महिला खेला सेवा समिति, पंजाबी युवा समिति, दशमेश समिति का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उक्ताशय की जानकारी स. मनजीत सिंह अरोरा ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!