सर्पदंश से मासूम की मौत
बिलासपुर.ग्रामीण अंचल बरपाली एक 6 माह के बच्चे को जहरीले सर्प ने काट लिया। जहरीले सांप ने बच्चे की हथेली पर डस लिया था। जिसकी सूचना परिजनों ने रतनपुर 112 को दिया । जिसकी मदद से उसे लाकर रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत बताया कि उसकी मौत हो चुकी है ।शुक्रवार दोपहर 12 बजे सत्यम कुमार पिता राय सिंह निवासी बरपाली मोहल्ला बासेनडीह को उसकी मां खाट में सुला कर नहाने के लिए चली गई थी । इसी दौरान बच्चा जोर से चिल्लाया । तब माँ दौड़ती हुई बच्चे के पास पहुंची । उसने देखा कि एक विषैला सर्प घर से बाहर निकल कर जा रहा है । जिसकी सूचना उसने तुरंत रतनपुर 112 को दिया । इसके बाद उसे लाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया । जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विजय चंदेल ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया । जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने रतनपुर थाने में पहुंचकर दर्ज कराया । तब रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई ।ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर सर्पदंश से मौत की घटनाएं सामने आती है। कई बार सांप इतने जहरीले होते हैं कि मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता है। इस मामले में चूंकि शिकार छोटा बच्चा था इसलिए उस पर जहर का तुरंत असर हुआ ।