Lockdown पर Amitabh Bachchan के इस ट्वीट ने लोगों को हंसने पर किया मजबूर
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi)ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बड़ा दिया है, जिसके चलते कोई घर से बाहर नहीं जा सकता. सभी अपने घरों में बैठ प्रघानमंत्री के दिए हुए निर्देशों का पालन कर रहे है. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. लोगों को जागरूक करने के अलावा वह अपने फैंस को एंटरटेन करते भी नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने ट्विटर पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है. उनके पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया मिल रही हैं.
वायरल हो रहा अमिताभ का यह ट्वीट
दरअसल, बीग बी ने एक ट्वीट लिख अपने विचार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, “अच्छा, एक और बात तय है, इन दिनों जब फोन आए, तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ‘साहेब घर में नहीं है.” अक्सर लोग ऐसा बहाना तब बनाते हैं, जब उन्हें किसी को नजर अंदाज करना होता है. अगर आप किसे से नहीं मिलना चाहते तो सबसे सटीक बहाना यही बनाते हैं कि वो घर पर नहीं है. इस कोरोना काल में सभी घर पर ही हैं, इसलिए ये बहाना तो बना ही नहीं सकते. अमिताभ के इस मजाकिया अंदाज सभी को भा रहा है. यूजर्स इस पर अपने विचार कमेंट के द्वारा बता रहे हैं.
हाल ही में बीग बी ने अपने पुराने यादों के ताजा करते हुए ‘शोले’ फिल्म की एक तस्वीर शेयर किया था. इस फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनके मां-बाबूजी और जया बच्चन (Jaya Bachchan) नजर आ रहे. अमिताभ ने बताया है कि ये फोटो फिल्म ‘शोले’ (Sholay) के प्रीमियर के दौरान ली गई है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने ‘शोले’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था. अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन नजर के साथ फोटो शेयर कर फिल्म ‘शोले’ का जिक्र किया था.