April 18, 2020
राजस्थान कोटा में अध्ययन कर रहे बच्चों की जानकारी मुझे दे : शैलेष पांडे
बिलासपुर.सभी सम्मानीय नागरिकों जिनके बच्चे राजस्थान कोटा में अध्ययन कर रहे है उनसे अपील करता हु। प्रिय और आदरणीय अभिभावक गण प्रणाम, आपसे निवेदन है कि यदि आपके बच्चे अभी कोटा (राजस्थान )में अध्ययन कर रहे है तो उनकी जानकारी तत्काल अपने जिले के सम्मानीय कलेक्टर साहब को तत्काल सूचना दीजिये और यदि संभव हो तो मुझे भी यह जानकारी देने का कष्ट करें ताकि उन सभी बच्चों की लिस्ट को नंबर सहित छत्तीसगढ़ शासन को भेजी जा सके और फिर शासन उन बच्चों को यहां लाने का समुचित प्रयास कर सके। शासन के निर्णय के अनुसार ही उन बच्चों को बिलासपुर लाया जा सकेगा। आपसे पुनः निवेदन है कि उन बच्चों की पूरी जानकारी जिले के कलेक्टर को देने का कष्ट करें।