इतने भयावह हुए इस देश के हालात, लाशों को फ्रिज में रखने को मजबूर


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया पर टूटा है, लेकिन इक्वाडोर (Ecuador) के हालात इसकी भयावह कहानी बयां कर रहे हैं. इस देश में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों के शवों को बड़े-बड़े रेफ्रिजरेटरों में रखा जा रहा है, क्योंकि मुर्दाघर और अस्पतालों में अब शवों को रखने की जगह ही नहीं बची है.

COVID-19 ने इस देश को इस तरह प्रभावित किया है कि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. हालात ये हैं कि कुछ मामलों में तो सरकार मृतकों के शव भी नहीं उठा पा रही है. सरकार लाशों को अस्थायी रूप से ठंडे कंटेनरों में स्टोर करने को मजबूर है.

ये ठंडे कंटेनर करीब 40 फीट लंबे हैं. और इन्हें सरकारी अस्पतालों में रखवाया गया है, जिससे कब्र बन जाने तक शवों को सहेज कर रख जा सके. पिंचिंचा की एक अधिकारी का कहना है, ‘जिस तरह संक्रमितों की बड़ी संख्या से हमारे अस्पताल पट गए हैं, ठीक उसी तरह मरने वालों की बड़ी संख्या से अंतिम संस्कार की प्रणाली भी चरमरा गई है. हालात ये हैं कि इक्वाडोर में शव घरों के बाहर और सड़कों के किनारे पड़े हुए हैं. अब हमारा काम ये है कि वो परिवार जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से किसी अपने को खोया है वो उन्हें सम्मान के साथ विदा करें.’

उन्होंने कहा कि अगर राजधानी में अचानक मौतों की संख्या बढ़ती है तो पूर्व क्विटो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का रनवे, जिसे एक पार्क में बदल दिया गया था, वो लाशों के संग्रह का केंद्र होगा. पौने 2 करोड़ की आबादी वाले देश इक्वाडोर में कोरोना वायरस के अब तक करीब 8,500 मामले सामने आए हैं और 420 लोगों की मौत हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!