प्रशासन से मदद की गुहार 23 दिन से बिलासपुर में फंसा मुंबई का टीवी आर्टिस्ट

बिलासपुर. कोरोनावायरस के कारण पूरे देश की तरह बिलासपुर में भी लागू हुए लॉक डाउन के चलते बीते 23 दिनों से बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित अशोका होटल में अकेले फंसे हुए एक टीवी आर्टिस्ट को अपने घर वापस लौटने में प्रशासन की मदद चाहिए। चंद्रमणि मिश्रा नामक यह आर्टिस्ट तो प्रसिद्ध टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, और सावधान इंडिया समेत अनेक सीरियल में अपनी भूमिकाएं निभा चुका है। वही 2 हिंदी फिल्मों में भी वह भूमिका अदा कर रहा है। किसी कारणवश 20-21 मार्च को बिलासपुर आने आया यह टीवी आर्टिस्ट, पहले जनता कर्फ्यू और उसके बाद 24 मार्च से शुरू हुए लॉक डाउन के कारण बिलासपुर में ही फंसा हुआ है। इतने दिनों तक अकेले पड़े रहने के कारण उसके पैसे भी खत्म हो गए हैं।चंद्रमणि मिश्रा नामक इस सीने एवं टेलीविजन आर्टिस्ट का सीने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन में सदस्यता नंबर 5630 है। उसे उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लाक डाउन खत्म होने पर वह मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर लौट सकेगा। लेकिन मूलत: बिहार के रहने वाले इस आर्टिस्ट की हालत तब और खराब हो गई जब, 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला लॉक डाउन, 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया।दिल्ली में रहने वाले बिलासपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार साथी डी शिवा कुमार ने उक्त आर्टिस्ट की जानकारी देते हुए बिलासपुर के पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे पुराना बस स्टैंड के अशोका होटल में मौजूद इस सीने एवं टीवी आर्टिस्ट से संपर्क कर उन्हें इस मुश्किल से निजात दिलाएं।हालांकि इस आर्टिस्ट्स चंद्रमणि मिश्रा का कहना है कि उसने प्रशासन से भी अपने स्तर पर संपर्क किया।लेकिन वह यहां से बिहार के अपने मूल निवास या मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर तक कैसे जा पाएगा ? इसकी कोई मुकम्मल व्यवस्था अब नहीं हो पाई है। जिसके कारण उसके पास रखे हुए पैसे भी अब समाप्त होने की ओर हैं। बिलासपुर के पत्रकार साथी शिवा कुमार ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे इस टीवी आर्टिस्ट की गुहार प्रशासन तक पहुंचाएं। जिससे उनकी घर वापसी का कोई रास्ता तय हो सके। बिलासपुर के अशोका होटल बस स्टैंड में 23 दिन से फंसे इस सीने एवं टीवी आर्टिस्ट का मोबाइल नंबर 98921 74910 है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!