दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान आए COVID-19 के 81,000 से ज्यादा नए मामले, मचा हाहाकार
जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को COVID-19 को लेकर जो आंकडे़ घोषित किए वो हिला देने वाले हैं. महज 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 81 हजार से अधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
रविवार को 81,153 लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया. वहीं 6,463 लोगों की मौत हो गई. जब से दुनिया में यह संकट छाया है, अब तक करीब 23 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,551 हो गई है.
हालांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में ये संख्या नए मामलों और मौतों की दैनिक वृद्धि में गिरावट दर्शाती है. दुनिया भर में रविवार को लगभग 4,000 कम मामले सामने आए और मौतों में 247 की कमी दर्ज की गई. लेकिन अभी भी कोरोना वायरस से दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है.
यूरोप इस बीमारी के 1.1 मिलियन से अधिक मामलों के साथ सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाद्वीप बना हुआ है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, रविवार को यूरोप में COVID-19 से हुई मौतों की संख्या 1 लाख पार कर गई. यहां एक दिन में 3,737 से अधिक मौतें हुईं. वहीं अमरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
इससे पहले दिन में, डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रियसस ने G20 के स्वास्थ्य मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित किया. महानिदेशक ने दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं से उन देशों को तत्काल सहायता प्रदान करने का आह्वान किया जो COVID-19 के प्रकोप से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.