क्वारेंटिंन किये गए व्यक्तियों की मोबाईल एप से रखी जा रही निगरानी


बिलासपुर. Kovid-19, को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है, संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत भी इस महामारी से प्रभावित है। संक्रमण से बचाव हेतु शाशन द्वारा प्रयास किये जा रहे है, उक्त वायरस से बचाव एवं निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक मोबाइल APP  का प्रयोग किया जा रहा है। संबंधित क्वारेंटिंन व्यतक्तियो से सम्पर्क कर उनके मोबाइल पर Raksha Serv APP डाऊनलोड कराया गया है। साइबर सेल यूनिट के माध्यम से इस मोबाइल APP से सभी कवारेंटिंन व्यक्तियो पर प्रभावी निगरानी रखा जा रहा है। कोई भी निगरानी शुदा कवारेंटिंन व्यक्ति यदि निश्चित स्थान से बाहर जाता है तो तुरंत मोबाइल APP  से नोटिफिकेशन संबंधित थाने के थाना प्रभारी, एवं नियंत्रण कक्ष साइबर सेल यूनिट को प्राप्त हो जाती है। निगरानी शुदा कवारेंटिंन व्यक्तियों का सम्पूर्ण डाटा मोबाइल APP पर संधारित कर लिया गया है। मोबाइल APP को निम्न एड्रेस पर https://account.livecorona.in  admin page पर देखा जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!