अज्ञात कारणों से झुब्ध अधेड़ ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी
बिलासपुर.कोनी थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय परमेश्वर लाल कुर्रे की फांसी के फंदे में लटकती लाश उसके अपने ही घर के आंगन में मौजूद नीम के पेड़ में मिली ।जाहिर है परमेश्वर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी , लेकिन इस मामले में चौंकाने वाला पहलू यह है कि फांसी लगाने से पहले परमेश्वर ने अपने घर की दीवार पर संकेत में सुसाइड नोट लिखा था। बड़े बड़े अक्षरों में लिखे यही शब्द किसी पहेली से कम नहीं है , जिसे सुलझाने में पुलिस लगी हुई है। एक दीवाल पर बड़े बड़े अक्षरों में इल्जाम लिखा हुआ है ।मृतक ने लाल रंग से दीवाल पर लिख दिया कि 4 औरतों की कानाफूसी ही मौत का असली कारण है। असल में मृतक की दो बहू है ।मृतक आदतन शराबी था इसलिए अक्सर उसका अपनी बहुओं के साथ विवाद हुआ करता था। बहुओ के साथ अनबन इतनी बढ़ गई कि परमेश्वर को फांसी लगाकर जान देनी पड़ी ।उसने दीवार पर लिखा भी है कि आरती से लेकर दिव्या तक कहानी का ताना-बाना है। एक जगह तलाक की भी बात लिखी हुई है। लेकिन सब कुछ इतना उलझा हुआ और रहस्यमयी है कि शुरुआत में कुछ समझ नहीं आ रहा। पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर पूरी कहानी जानने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने परमेश्वर द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना कोनी थाने को दी ।पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम कराया।