Corona काल में अमेरिका को पछाड़ सुपर पावर बनने की फिराक में चीन, ये है ड्रैगन का मनी प्लान


नई दिल्ली. क्या आपको पता है कि दुनिया भर को मास्क, PPE सप्लाई करने वाले चीन ने जनवरी महीने से ही इनकी जमाखोरी शुरू कर दी थी. जिसका फायदा चीन को ऐसा मिला है कि कोरोना काल में दुनिया के टॉप 100 अरबपतियों में सिर्फ चीन के अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी है. तो क्या चीन को पहले से पता था कि दुनियाभर में कोरोना भयानक तौर पर फैलेगा?

ये सवाल इसलिए क्योंकि बंद पड़ी दुनिया में एक दुनिया ऐसी भी है जहां सारे बाजार खुले हैं. सारा कारोबार जारी है, कारखाने चल रहे हैं मशीन फटाफट माल बना रही हैं. दुनिया को कोरोना से LOCK करके चीन Unlock हो गया है. दुनिया के बाजारों को विरान करके अपने बाजारों से दुनिया चला रहा है चालबाज चीन.

आंकड़ों पर एक नजर
चीन के एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के आकंड़े बताते हैं की चीन दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में 3.86 बिलियन यानी 3.60 अरब मास्क बेच चुका है. 3.7 अरब प्रोटेक्टिव क्लोदिंग पीस चीन ने दुनिया में पहुंचा दिए है. 16000 वेंटिलेटर और 20.84 लाख कोरोना टेस्ट किट दुनिया को बेचे और ये सारा निर्यात. सिर्फ एक महीने यानी 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच किया गया है.

घुटनों पर सुपर पावर
अमेरिका जैसे सुपर पावर के साथ-साथ इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस जैसे विकसित देशों की इकोनॉमी इस वक्त घुटने पर हैं. वहीं चीन की इकोनॉमी हर दिन नई उचाइयां छू रही है.

यही नहीं चीन दुनिया के लोगों का सिर्फ जीवन ही नहीं बल्कि उनसे उनकी दौलत भी छीन रहा है. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के अमीरों को बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन चीन के अरबपतियों को इस संकट से बड़ा फायदा हुआ है.

चीन में अरबपतियों की संख्या बढ़ी
चीन की एक संस्था हू- रन  की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया के 100 टॉप अरबपतियों में सिर्फ 9 प्रतिशत लोगों की संपत्ति बढ़ी है और ये सभी अरबपति चीन से हैं. जबकि दूसरे देशों के 86 प्रतिशत अरबपतियों की संपत्ति पहले से कम हुई है और 5 प्रतिशत की संपत्ति में कोई अंतर नहीं आया है. दुनिया के 100 टॉप अरबपतियों की लिस्ट में चीन के 6 नए लोग शामिल हुए हैं. जबकि भारत के तीन और अमेरिका के 2 लोग अब इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं.

चीन का मनी प्लान
जाहिर है महामारी पर चीन के मनी प्लान की भनक किसी को नहीं लगी. अब तीन महीने बाद आलम ये है कि चीन से तो कोरोना खत्म हो गया. लेकिन बाकी देश अब उल्टे चीन के दरवाजे पर इन सामानों के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!