ढील कही खतरा ना बन जाये,बाज़ारों में लग रही खचाखच भीड़


बिलासपुर. कोरोना महामारी के चलते देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया ।मगर देश मे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल के बाद फिर से सेकंड लॉकडाउन का समय 3 मई तक का बढ़ा दिया।जहाँ कुछ अति आवश्यक सेवाओं को ही बस छूट दी गई।लेकिन उसके बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए।वही कई जगहों पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई।जहां पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की।शहर के सब्जी मंडी, किराना दुकान, चिकन,मटन, व दवाई दुकानों सहित फल मार्केट में लोगों की भारी भीड़ लग रही है।जिला प्रशासन के समझाइश के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नही कर रहे है।वही कई जगहों पर लोग बिना मास्क लगाये आना जाना कर रहे है।जबकि बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नगर निगम व पुलिस द्वारा जुर्माना की कार्रवाई की गई है। जिसके बाद 20 अप्रैल से कुछ संस्थाओं व कुछ उधोगो व कामगरों को थोड़ी छूट दी गई है।

बिलासपुर में 20 अप्रैल के बाद किराना दुकान, सब्जी मंडी, डेयरी,सहित अति आवश्यक सेवाओं वालों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन लोगों की भीड़ किराना दुकान सब्जी बाजार दवाई दुकान, चिकन,मटन दुकान व अन्य जगहों पर दिखाई दे रही है।जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।बिलासपुर जिले में कोरोना का एक मामला था।उसके उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।उसके बाद कोरोना पॉजिटिव का जिले में एक भी मामला सामने नही आया है।वही 3 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।मगर जिला प्रशासन देश मे बढ़ते कोरोना संक्रिमतो की संख्या को देखते हुए पूरी तरह से ढील नही दे रहे है।अब देखने वाली बात यह है कि लॉक डाउन के चलते सभी की रोजी रोटी पर संकट आ गया है।जिसे थोड़ी ढील दी जा रही है।लेकिन बाज़ारो में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि कही यह ढील भारी ना पड़ जाये।

गौरतलब हो कि देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वही कोरोना से मरने वालों की भी संख्या बढ़ रही है।जिसके चलते कुछ राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन रखा गया है।वही जिन जिलों में कोरोना पीड़ितों की संख्या अधिक है।उस जगहों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है।उन जगहों पर सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से जरूरी सामानों व दवाइयों की सप्लाई लोगों तक कि जा रही है।20 अप्रैल के बाद से कुछ जगहों पर थोड़ी ढील दी गई है।लेकिन इसका सही पालन नही करने से संक्रमण ना बढ़ जाये।क्योंकि अभी भी who कोरोना महामारी को लेकर चिंतित है।यह आंकड़ा अभी भी आगे बढ़ सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!