जब्ती की रकम पर नियत खराब कर रहे थे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
बिलासपुर. लॉकडाउन के बीच जुए की बड़ी कार्रवाई को लेकर सिविल लाइन पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। इससे नाराज एसपी ने हवलदार व आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।कोरोना संक्रमण को लेकर बीते 25 दिन से ज्यादा समय से लॉकडाउन है और धारा 144 लागू है। इस दौरान सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में रहने की नसीहत दी गई है। धारा 144 लागू होने पर अतिआवश्यक व आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। इस दौरान शहर के रसूखदार व्यापारी व ठेकेदारों ने टाइमपास करने का नया जरिया बना लिया था।सिविल लाइन क्षेत्र के व्यापारी व ठेकेदार जुआ खेलना शुरू कर दिया था। इस बीच खबर मिलने पर दो दिन के भीतर टीआइ परिवेश तिवारी के नेतृत्व में दो जगहों में दबिश देकर डेढ़ लाख रुपये से अधिक रकम जब्त किया गया। फिर भी इस कार्रवाई में गड़बड़ी होने की बात सामने आई।लिहाजा एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थानेदार पर नाराजगी जाहिर की और सवाल-जवाब भी किए। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप व आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच कर दिया है।मालूम हो कि पूर्व में दीपावली के समय उन्हें लाइन अटैच किया गया था। लेकिन बेहतर काम करने की शर्त पर छोड़ दिया था।