नगाराडीह में अवैध शराब बेचते 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. लॉक डाउन के राज्य सरकार ने सरकारी शराब दुकान को 28 अप्रैल तक बंद कर दिया है। ऐसे में कच्चे शराब बचेने वालो का व्यवसाय खूब फलफूल रहा है। जिले के आउटर इलाको में इनदिनों अवैध कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले से जा रही है। हालकि इसको लेकर बिलासपुर पुलिस लागतार कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद भी अवैध शराब बिक्री करने वालो के हौसले पस्त नही हो रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर से सूचना पाकर कच्ची शराब के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा है।
दरसअल चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि नगाराडीह में लॉकडाउन के दौरान शराब भट्टी बंद रहने से कच्ची महवा शराब बनाकर बिक्री कर रहे है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहाँ नागर डीह ओवर ब्रिज के पास पुरुषोत्तम वर्मा, अजय वर्मा ,शुभम वर्मा, जय शंकर,शराब बेचते मिले जिनके पास से चकरभाटा पुलिस ने 34 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया है जिसकी कीमत 6800 बताई जा रही है। मामले में सभी आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।