20 हजार के करीब पहुंची देश में कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 600 से ज्यादा की मौत


नई दिल्ली. देश में लगातार कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 19984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण से 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3869 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है.

– स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 61 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं गृह मंत्रालय का कहना है कि राज्यों के लॉकडाउन पालन करने को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.

– दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 81 मामले आए हैं. 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 431 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1 हजार 603 संक्रमितों का इलाज अब भी चल रहा है.

– महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह बढ़कर 4669 हो गई है. एक दिन में 552 नए केस सामने आ चुके हैं. वहीं, करीब 19 मरीजों की मौत एक दिन में हुई. राज्य में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 572 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

– मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 1540 हो गई है. 76 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 127 मरीज ठीक हो चुके हैं.

– यूपी में कोरोना मरीजों में 870 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. आगरा में सबसे ज्यादा 306, लखनऊ में 168 और नोएडा में 102 पहुंचा मामला. यूपी में अबतक 53 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके हैं.

– बात करें दुनियाभर की तो, पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से अब तक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 25 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोनो से संक्रमित हैं.

– स्पेन कैबिनेट ने देश में लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, अप्रैल 27 से बच्चों को कुछ छूट देने की तैयारी कर ली गई है. 14 से कम उम्र के बच्चों को अपने अभिभावक के साथ सुपरमार्केट और फार्मेसी जाने की होगी छूट होगी. हालांकि, अब भी अपने दोस्तों के साथ नहीं खेल पाएंगे स्पेन के बच्चे.

– ब्राजील में रियो डे जेनरियों के पास एनजीओ के सदस्यों ने चावल, आटे व अन्य जरूरी सामानों के बैग बांटे हैं. लॉकडाउन के चलते देश में 38 मिलियन अनियमित मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. एनजीओ के अनुसार, कुछ परिवारों को दो या तीन दिनों से खाना नहीं मिला है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!