सील हुई Vicky Kaushal और Rajkumar Rao की बिल्डिंग, यहां रहते हैं और भी सेलेब्स
नई दिल्ली. देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है.
वहीं, इसी बीच खबर आई है कि बॉलीवुड कलाकारों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को एक 11 वर्षीय बच्ची के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आंशिक रूप से सील कर दिया गया है. मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित इस कॉम्पलेक्स में विक्की, राजकुमार राव, पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह सहित कई बॉलीवुड कलाकार रहते हैं.
बच्ची एक निर्देशक की बेटी है जो कॉम्प्लेक्स के सी-विंग में रहते हैं, जिसके कारण बीएमसी ने ‘ए’ और ‘बी’ विंग को आंशिक रूप से सील कर दिया है और पूरे कॉम्प्लेक्स को सैनिटाइज भी किया गया है. कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों से सख्त क्वारंटाइन नियमों का पालन करने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.