अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं Zubin Nautiyal, देहरादून से घर बैठे करेंगे ये काम!
नई दिल्ली. अपने गाने ‘काबिल हूं’ और ‘जिंदगी कुछ तो बता’ से प्रसिद्धि बटोर चुके गायक जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) कोविड-19 (Covid- 19) लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए एक वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट (live concert) का आयोजन करेंगे. लॉकडाउन के दौरान उनका यह दूसरा वर्चुअल कॉन्सर्ट है.
इस बारे में जुबिन ने कहा, “मुझे महसूस हुआ कि लॉकडाउन बढ़ गया है और बहुत सारे प्रशंसक हैं जिन्होंने मुझे फिर से गिग का आ?ोजन करने के लिए लिखा. ईमानदारी से कहूं तो मैं भाग्यशाली रहा हूं जो अपने परिवार के साथ देहरादून में हूं. मैं लॉकडाउन में बॉम्बे एक कमरे में रह सकता था और इसमें से कुछ भी नहीं कर सकता था. लेकिन तीन संगीतकारों और ध्वनि उपकरण से भरे कमरे के साथ लॉकडाउन होना वास्तव में भाग्यशाली है.”
उन्होंने आगे कहा, “तो इतना तो मैं कर ही सकता हूं औ? अपने शुभचिंतकों के लिए एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम कर सकता हूं और इस कठिन समय में उन्हें मुस्कुराते हुए देख सकता हूं. यहां तक कि अगर मैं अपनी आवाज के माध्यम से अपने श्रोताओं को 30 मिनट तक शांति दे सकता हूं, तो मुझे लगेगा कि मैंने समाज के लिए कुछ किया है.” कॉन्सर्ट जुबिन के आधिकारिक फेसबुक/टिकटॉक/यूट्यूब पेज पर रविवार को शाम 4 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.