April 25, 2020
रासेयो स्वयं सेवकों ने मनरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने किया जागरूक
बलरामपुर. कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लाकॅडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बंद होने के कारण श्रमिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन में दी गई छूट के अनुसार इस समस्या से निपटने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ किया गया है। मनरेगा के कार्य में मजदूरों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने तथा सेनेटाईजर व साबुन का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्ययनरत छात्र-छा़त्राओं द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए वाल पेंटिंग एवं स्वयं द्वारा निर्मित मास्क निःशुल्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छा़त्राओं द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सारंगपुर के आश्रित ग्राम रजबंधा में मनरेगा के तहत् चल रहे तालाब निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण की जानकारी दी तथा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा मास्क निःशुल्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. सिंह के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के रोकथाम के लिए जनजागरूता अभियान चलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वस्फूर्त ही इस बचाव अभियान में जुड़कर लोगों में अनावश्यक भय न हो तथा भ्रामक जानकारी न फैले इसलिए कोरोना से जुड़ी सही जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में महेन्द्र रजक, सवच्छ रजक, मुनेन्द्र प्रजापति, उपेन्द्र रजक सहित अन्य छात्र-छात्राएं भूमिका निभा रहे हैं।