राज्य सरकार शराब बिक्री के अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम : धरमलाल कौशिक
बिलासपुर. प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूरे राज्य मे शराब बिक्री के बेखौफ चल रहे अवैध कारोबार को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। श्री कौशिक ने इसे गंभीर मसला बताते हुए कहा कि राज्य सरकार शराब बिक्री के इस अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदार लोगों का इस कारोबार को साथ और समर्थन मिल रहा है। इसलिए ही यह अवैध कारोबार बेरोकटोक चल रहा है।श्री कौशिक ने कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक महामारी से निपटने में समूचे देश के साथ प्रदेश भी संघर्ष कर रहा है।इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके बावजूद सरकार का यह कहना समझ से परे है कि, सीमावर्ती राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में लाकर बेची जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ऐसा कह कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग के बीच जिस तरह धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री का कारोबार चल रहा है, वह चिंताजनक है उन्होंने राज्य सरकार और आबकारी विभाग से अपेक्षा की है कि पूरे प्रदेश में एक असरकारक मुहिम चलाकर इस गोरखधंधे की जड़ों पर निर्णायक प्रहार किया जाएगा।