राजस्थान कोटा से आने वाले 400 छात्र-छात्राओं की लग्जरी बसें बिलासपुर पहुंचीं
बिलासपुर. राजस्थान के कोटा से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का काफिला बिलासपुर के सकरी रोड स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल पहुंच गया है। वहां जिला व पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद सभी बसों को सेनेटराइज किया गया। वही सभी छात्र-छात्राओं की एक-एक करके स्क्रीनिंग की गई। सभी का तापमान लिया गया और स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की गई। इसके बाद इनमें से कई बच्चों को यही जैन इंटरनेशनल स्कूल में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करके रखा जाएगा। बच्चों को शहर के बाकी जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लिए भेजा जाएगा। कहां जो छात्र छात्राएं पहुंचे हैं उनमें 175 के लगभग छात्राएं हैं।इन बच्चों को लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का जो दल गया था। उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उनके भी स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन अवधि में इनके परिजनों से इन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा।जैसा कि मालूम है छत्तीसगढ़ के ढाई हजार से भी अधिक बच्चों के साथ दुर्ग जिले के यह बच्चे भी राजस्थान के कोटा में लाभ डाउन घोषित होने के समय से ही फंसे हुए थे।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी बच्चों को सकुशल राज्य में जाकर 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि के बाद उनके उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बिलासपुर मेंजैसे दुर्ग के छात्र छात्राओं को रखा गया है। उसी तरह बिलासपुर के कोटा राजस्थान से लाए गए बच्चे रायपुर में क्वॉरेंटाइन किए जा रहे हैं।