हरियाणा में फंसे हैं सीपत क्षेत्र के गुड़ी गांव के 55 लोग, लगाई गुहार
बिलासपुर. यहां से कुछ दूर स्थित सीपत क्षेत्र के गुड़ी गांव में रहने वाले 50 से 55 लोग हरियाणा के सोनीपत में संकट में फंसे हुए हैं। रोजी मजूरी और कमाने-खाने के लिए गए, इन मजदूरों पर लॉक डाउन ने बेकारी और भुखमरी की गाज गिरा दी है। गुड़ी में रहने वाले सुख सागर साहू एवं उनके परिवार के ये सभी 50 से 55 लोग हरियाणा के सोनीपत में फंसे हुए हैं। इन्हें वहां न तो कोई रोजी-रोटी मिल रही है और ना ही राशन पानी से कोई मदद ही कर रहा है। लिहाजा, बाल-बच्चों सहित कमाने खाने गया यह परिवार, सोनीपत में भूखों मरने को मजबूर है। गुड़ी गांव के ये सभी मुसीबतजदा बेबस और मजबूर 50 से 55 लोग सोनीपत में विवेकानंद चौक, गुजरिया हॉस्पिटल के पास स्थित सिक्का कॉलोनी में शरण लिए हुए हैं।इनके जो मुखिया हैं, सुख सागर साहू उन्होंने ही मोबाइल पर यहां से फोन कर हाथ जोड़कर उन सब को इस संकट से उबारने और वापस बिलासपुर लाने मैं मदद करने की विनंती की है। सरकंडा में रहने वाले गुड़ी गांव के ही श्री रवीश गुप्ता ने इनके बारे में सोनीपत के संबंधित क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र पवार एवं सांसद श्री रमेश कौशिक से भी बात की है। सोनीपत में फंसे सुख सागर *(मोबाइल नंबर 9138530079)* ने बेलतरा और मस्तूरी क्षेत्र के विधायक तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे उनके परिवार को इस संकट से निजात दिलाएं। और सोनीपत से बिलासपुर तक आने की व्यवस्था का निर्देश अधिकारियों को दें।