ट्रैफिक जवान ने मानवता की मिशाल पेश की
बिलासपुर.कोरोना वायरस के कारण देश मे लॉक डाउन चल रहा है।जहां पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रही है।इस दौरान लॉक डाउन में ड्यूटी के दौरान भी पुलिस के कई रूप देखने को मिल रहे है।कभी मरीजों की दवा पहुचाते, तो अस्पताल ले जाते,कही राशन तो भोजन देते देखा जा रहा है।बिलासपुर में भी पुलिस के कई रूप देखने को मिल चुके है।जो लोगों की मदद करते लगातार नजर आ रहे है।वही अपनी ड्यूटी भी बहुत ही जिम्मेदारी से कर रहे है।कल ही बिलासपुर के यातायात विभाग में पदस्थ राकेश सिंह 01 को सूचना मिली कि एक मरीज भर्ती है।जिसे ब्लड की आवश्यकता है।लेकिन उसके रक्तदाता लॉक डाउन के चलते ब्लड डोनेट करने नही आ पा रहे है।ऐसे में उस जवान ने खुद एकता ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया।ताकी उस मरीज को रक्त समय पर मिल सके।बिलासपुर पुलिस के जवान सुबह से लेकर रात तक अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं।जो लॉक डाउन को सफल बनाने व कोरोना वायरस में फंसे लोगों की मदद भी कर रहे है।जहां पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सूचना मिलने पर गरीब,बेसहारा व लॉक डाउन में बाहर से आकर फंसे लोगों की मदद भोजन,राशन,दवा आदि से कर रहे है।