स्टेशनों एवं गाड़ियों में अवैध वेंडिंग की रोकथाम विशेष अभियान, 4 अवैध वेंडर पकड़े गये

बिलासपुर. रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों द्वारा गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे प्रशासन स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें उत्तरोत्तर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही रेलवे प्रशासन को अवैध वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती है। इसी संदर्भ में मंडल वाणिज्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा गाडियों एवं ए1, ए तथा बी श्रेणी के स्टेशनों में अवैध वेंडिंग के रोकथाम हेतु 07 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान मंडल से गुजरने वाली पेंट्रीकार आधारित सभी गाडियों तथा स्टेशनों में वाणिज्य विभाग एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को नियोजित तरीके से अलग-अलग गाडियों तथा स्टेशनों में नामित कर इस अभियान के तहत अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत मंडल के बिलासपुर स्टेशन में 02 तथा शहडोल स्टेशन में 02 अवैध वेंडरो की गिरफ्तारी की गई। रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिन्हें आगे की न्यायालयीन कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। सभी केटरिंग संचालकों को बिना वेंडिंग पास के किसी भी वेंडर को प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने बावत सख्त हिदायत दी गई है। मंडल रेल प्रशासन अवैध वेंडिंग को पूर्णतः बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!