जिले में खरीफ की तैयारी प्रारंभ
बिलासपुर. बिलासपुर जिले में खरीफ 2020 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। वर्तमान में 8902.20 क्विंटल धान बीज का भण्डारण एवं रासायनिक उर्वरक 22529 टन भण्डारण किया जा चुका है। इसमें से 330 क्विंटल धान एवं 4800 टन रासायनिक उर्वरक का वितरण किसानो को किया जा चुका है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देशानुसार जिले में स्थित 81 सेवा सहकारी समितियों में किसानों के मांग के अनुरूप खाद-बीज का भण्डारण प्रारंभ कर दिया गया है। कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देष्य अभी तक कुल 27 नमूने उर्वरक तथा 20 नमूने बीज प्राप्त कर विश्लेषण हेतु राज्य के अधिसूचित प्रयोगशाला को भेजी गई है। विश्लेषण परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुए है। कीटनाशक के 02 नमूने प्राप्त कर प्रयोगशाला भेजा गया है। सभी नमूने सेवा सहकारी समितियों से प्राप्त की गई है। कृषकों की मांग के अनुरूप प्रक्रिया प्रभारी बीज निगम एवं विपणन संघ बिलासपुर के समन्वय से समय पर रासायनिक उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, भण्डारण जिले की सभी प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में सुनिश्चित कराई जा रही है। किसानों को 31 मई 2020 के पूर्व बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये गांव में कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव किये जायें।