May 1, 2020
पीलिया और डायरिया की रोकथाम के लिए विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
बिलासपुर. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पीलिया की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है. उन्होंने पत्र के कहा है कि प्रतिवर्ष बिलासपुर में पीलिया और डायरिया लोगों को होता है। जिसके लिए व्यापक रोकथाम की जरूरत है। वही पाइप लाइन से पानी नगरवासी साल भर पीते है लेकिन ग्रीष्म ऋतु में ये गंभीर बीमारियां नगरवासियों को हो जाती है जिसके लिए व्यापक रोकथाम की जरूरत है। नई पाइप लाइन को बिछाने की अत्यंत भी आवश्यकता है साथ ही साथ पानी की टंकियों की सफाई, दवाईयों का छिड़काव,लोगों को ऐसी बीमारियों से बचाने के लिए प्रिवेंटिव केअर की भी आवश्यकता है। अतः आपसे निवेदन है कि निगम के स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनाकर नगरवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का कष्ट करें।