May 2, 2020
प्रदेश के मुखिया सर्ववर्ग के हैं शुभ चिंतक : रविंद्र सिंह
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अन्य प्रदेश में फंसे मजदुर को लाने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री सर्ववर्ग के शुभ चिंतक हैं । उन्हें छत्तीसगढ़ के माटी से व यहाँ रहने वाले सभी किसान व मजदुर भाईयो से विशेष स्नेह है। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को हमारे छत्तीसगढ़ मे लाया गया । अब अगले चरण में मजदुर व तीर्थ यात्री एवं अन्य कार्य से प्रदेश के बहार गये ऐसे फंसे हुए लोगों को शिघ्र लाने हेतु प्रदेश मे आवेदन स्वीकार किया जा रहा है । ट्रेन की ब्यवस्था हेतु रेल मंत्री से मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा कर माॅग की गई है ।अब जल्द ही प्रदेश के मजदूर व अन्य परिवार के सदस्य अपने घर आ सकेंगे ।