कंपोजिट बिल्डिंग परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू हुई हलचल
बिलासपुर. शहर के कलेक्ट्रेट भवन के ठीक सामने कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में आज सुबह से हलचल शुरू हो गई है। शासन का कमाऊपूत माना जाने वाला यह कार्यालय बीते लगभग एक माह से पूरी तरह बंद था। कल प्रदेश शासन ने इसे आज सोमवार से खोलने और रजिस्ट्री का कामकाज शुरू करने का आदेश दिया है। इसके तहत आज सुबह से ही रजिस्ट्री ऑफिस के बड़े छोटे अधिकारी कर्मचारी सब कार्यालय की धूल झाड़ कर रजिस्ट्री का काम करने के लिए तैयार दिखे। शासन ने रजिस्ट्री के कामकाज के लिए सोशल या कहें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के जमीन के सौदों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कार्यालय में अब वही पक्षकार अंदर जा सकते हैं जिन्हें ऑनलाइन इसकी पूर्व अनुमति मिल चुकी हो। वहीं स्टांप वेंडर एवं दस्तावेज लेखकों का इस कार्यालय में प्रवेश पूरी तरह निशिध्द कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर बाद से रजिस्ट्री का काम शुरू होकर एक-दो दिनों में उस में खासी तेजी आ सकती है।
सेनेटराईजेशन करने के पहले ही खोल दिया रजिस्ट्री कार्यालय
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी कार्यालय खोलने के पहले संबंधित भवन को भीतर और बाहर से अच्छी तरह सेनेटराईज जरूर करें। लेकिन ऐसा लगता है कि बिलासपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में बैठे अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों ने बिना सैनिटराईज किए ही रजिस्ट्री ऑफिस को खोल दिया है।