आज टीवी से बॉलीवुड तक हो चुकी हैं मशहूर, इस पुरानी तस्वीर को देखिए और बताइए इनका नाम?


नई दिल्ली. देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इस बीच बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स अभी भी अपने घरों पर ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं. घर पर बैठे सेलेब्स अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक सालों पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया. सोशल मीडिया ये तस्वीर वायरल हो रही है.

टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एकता के साथ पिता और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र, तुषार कपूर और मां शोभा नजर आ रही हैं. इसी तस्वीर में एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनके भाई तुषार कपूर फिर दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘अच्छा, अच्छा! हमने एक लंबा सफर तय किया है. अनुमान लगाओ कि मेरे पिता इस दौरान क्या सोच रहे हैं.’ एकता की इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आप को बता दें, एकता कपूर (Ekta Kapoor) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. इंस्टाग्राम के साथ-साथ एकता कपूर टिक टॉक पर भी लगातार वीडियो अपलोड करती रहती हैं. कोरोना की जंग से लड़ने के लिए बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स घर पर हैं और अपने फैंस से भी यही अपील बार-बार कर रहे हैं वे घर पर ही रहें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!