महाराष्ट्र में एक दिन में आए इतने नए मामले, प्रशासन की चिंता बढ़ी
मालेगांव. महाराष्ट्र के मालेगांव में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या ने प्रशासन के माथे पर पसीना ला दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान मालेगांव में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आए. अकेले मालेगांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 384 हुई.मालेगांव से बड़ी खबर ये भी है कि यहां 95 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 29 एसआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.
नासिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 470 हो गई है. वहीं पूरे नासिक जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 83 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां 15,525 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जबकि 617 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे भारत में अब तक कोरोना के 49,391 मामले सामने आए हैं और 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 14,183 लोग हॉस्पिटल से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.