August 10, 2019
घुटकू – लोखंडी रेलवे फाटक में ट्रेन से कटकर नवब्याहता ने की खुदकुशी

बिलासपुर. घुटकू लोखंडी रेलवे फाटक के बीच मे आज एक नवब्याहता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।सूचना पर पहुँची रेलवे पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के लिये सिम्स मरच्यूरी भेज दिया है।जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।आज सुबह 6 बजे के आसपास घुटकू लोखंडी रेलवे फाटक के बीच मे ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई।सूचना पर पहुँची रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त सतरूपा केंवट पति सहदेव केंवट 27 वर्ष सकरी निवासी के रूप में की।जिसके बाद मृतका के परिजन आये।परिजनों ने बताया कि सतरूपा कल रात से घर से बिना बताए कहि चली गई थी।जिसे परिजनों ने खूब ढूंढा वह नही मिली आज सुबह पटरी पर उसकी लाश मिली है।फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।