मजदूरों के लिए चलाए जा रहे हैं स्पेशल ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर व एसपी


बिलासपुर. लॉक डाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के श्रमिक भारी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। जिनकी घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है। ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने से पहले ही स्टेशन में मजदूरों के लिए निकासी की व्यवस्था व क्या इंतजार शासन स्तर पर हो सकते है इसका जायजा लेने कलेक्टर व एसपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरे राज्यों में फंसे यात्रियों को प्रदेश वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रालय , जम्मू एंड कश्मीर सरकार, गुजरात सरकार व बिलासपुर जोन महाप्रबंधक से पत्राचार कर ट्रेन से मजदूरों लाने के दौरान व्यवस्था करने का आग्रह किया है। ट्रेन से मजदूरों के पहुंचने के बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मजदूरों को बाहर निकलाने, सोशल डिस्टेङ्क्षसग व स्टेशन से बाहर पहुंचने के बाद मजदूरों को उनके जिले व गांव तक पहुंचाने के लिए स्टेशन में क्या व्यवस्था हो सकती है इसकी तैयारी को लेकर कलेक्टर बिलासपुर व एसपी को निदेशित किया गया है। मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होते ही कलेक्टर संजय अलंग, एसपी प्रशांत अग्रवाल अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को सुबह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। कलेक्टर व एसपी के आगमन की सूचना पर रेलवे अधिकारी सीनियर डीसीएम, डीसीएम व अन्य अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पहुंचे व करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन में भ्रमण कर व्यवस्था बनाने की योजना बनाते रहे। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मस्तुरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा व रायगढ़ के श्रमिक गुजरात के नादेड व जम्मू एंड कश्मीर में फंसे हुए है जिन्हें वापस लाने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक लाया जाएगा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सभी श्रमिकों को खमतराई स्थित खेल परिसर में बने क्वाटराज्ड सेंटर में रखा जाएगा। वही बाहरी जिलों के श्रमिकों को उनके जिले भेज दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को ट्रेन बिलासपुर कब आएगी ट्रेन शुरु हुई है या नहीं इसे लेकर रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी भी कोई जवाब नहीं दे पाए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!