सेवा कार्य में आगे आयी विद्यार्थी परिषद
बिलासपुर.आज जबकि पूरा देश कोरोना के आतंक से जूझ रहा है और लॉकडाउन की वजह से लोगों का जीवन निर्वाह मुश्किल होता जा रहा है,ऐसे कठिन समय में विभिन्न सामजिक संस्थाओं ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है.इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने भी प्रदेश व्यापी आह्वान पे सेवा कार्य में पूरा दिन लगाया जिसके तहत अभाविप बिलासपुर महानगर की कार्यकारिणी ने पूरे महानगर में विभिन्न क्षेत्र चिन्हांकित कर कुल 50 कार्यकर्ताओं की अलग अलग 4 टीम बनाकर जरूरत के सामान,राशन सामान,व रेडी टू ईट के फ़ूड पैकेट बांटे जिसमे 1100 से अधिक लाभार्थी रहे. इस वितरण में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की पहचान का भी विशेष प्रयास किया जिसके तहत गरीबों,बुजुर्गों,विधवाओं,अकेले रहने वाले व्यक्तियों,लॉकडाउन में फंसे विद्यार्थियों को प्राथमिकता देते हुए वितरण किया गया इस कार्यक्रम मे प्रदेश सहमंत्री मोरध्वज पैकरा,पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,अंकित पाल,शुभम शेंडे,प्रकाश श्रीवास,शिवा पांडेय,राघवेन्द्र राठौर,राहुल मरकाम,श्रेयश अवस्थी,श्रीजन पांडेय,प्रतिक देवांगन,आकाश सिंह,प्रतिक श्रीवास्तव,अंकित तिवारी आदि इस सेवा कार्य मे लगे हुए है.