US में नौकरी की चाहत रखने वालों को लगेगा झटका? H-1 B वीजा पर लग सकती है अस्थायी रोक
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है. लोगों की नौकरियां छिन रही हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अमेरिका अपने नागरिकों की नौकरी बचाने के लिए दूसरे देशों से नौकरी के लिए आने वालों पर अस्थाई रोक लगाने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) नौकरी संबंधित जैसे एच-1 बी वीजा पर अस्थायी रोक लगाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय एच-1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है. जिससे अमेरिकी कंपनियों को विशेष रूप से दूसरे देश के लोगों को अस्थायी तौर पर खास सेगमेंट में नौकरी पर रखने की अनुमति मिलती है. फिलहाल अमेरिका में एच-1 बी वीजा पर 500,000 प्रवासी कर्मचारी नौकरी करते हैं.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार एक आगामी आदेश पर काम कर रहे हैं. संभावना है कि इस महीने नौकरी संबंधित कुछ वीजा पर अस्थायी रोक लग सकती है. माना जा रहा है कि अत्याधिक कुशलता वाले कर्मचारियों के लिए एच -1 बी और सीजनल प्रवासी श्रमिकों को दिए जाने वाले वीजा एच-2 बी पर रोक लग सकती है.
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि संभव है कि एच-1बी वीजा पर एक साल तक रोक लग सकती है, जब तक कि अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े सामान्य नहीं हो जाते.
पहले से रह रहे विदेशियों पर कोई असर नहीं
राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले से वे विदेशी प्रभावित नहीं होंगे जो पहले से ही अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं. यह कदम कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है. आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनियां अपने कर्मचारियों की रिकॉर्ड तोड़ छंटनी कर रही हैं. बीते दो महीनों में कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका में करीब 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं.