Salman Khan के मुरीद हुए लोग, अब इस ट्रक के जरिए बंटवा रहे हैं जरूरतमंदों को राशन
नई दिल्ली. कोरोना महामारी और लॉकडाउन पीरियड से पहले सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म में कई फूड ट्रकों का भी इस्तेमाल हुआ था, जो लॉकडाउन में शूटिंग के बाद खड़े रह गए थे. सलमान खान को जरूरतमंदों की मदद के लिए एक आइडिया सूझा और उन्होंने इन फूड ट्रकों को जरूरतमंदों के बीच खाना भिजवाने के लिए लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट का नाम उन्होंने ‘बीइंग हंगरी’ रखा है. ये फूड ट्रक जरूरतमंदों के बीच रेगुलर खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
ईद पर रिलीज की थी तैयारी
बता दें कि भाईजान की फिल्म ‘राधे’ इस ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन शायद ये पहली बार होगा कि ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज न हो पाए. फिल्म से जुड़ा काफी काम अभी बचा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि इस फिल्म के लिए सलमान ने काफी मेहनत की है. फिल्म में अपने रोल को देखते हुए उन्होंने डाइट और वर्कआउट पर स्पेशल फोकस किया था. फिल्म के पोस्टरों में सलमान की मेहनत झलक भी रही है.
क्रिसमस तक करेंगे इंतजार?
माना ये भी जा रहा है कि ये फिल्म सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन अगर लॉकडाउन लंबा खिंचा और कोरोना महामारी पर काबू जल्दी नहीं पाया गया तो हो सकता है कि सलमान की फिल्म ‘राधे’ बकरीद या फिर साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज हो.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी एक ऑप्शन
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रिलीज करने की भी प्लानिंग है. फिल्म मेकर्स इसके लिए 250 करोड़ रुपये तक मांग रहे हैं. हालांकि अभी डील पर बात चल रही है. माना जा रहा है कि सलमान भी चाहेंगे कि फैन्स को ज्यादा इंतजार न कराएं और फिल्म को जल्दी से जल्दी किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिये अपने फैन्स के बीच पहुंचाएं.