रेलवे मैदान में लगने वाले सब्जी बाज़ार को उर्दू स्कूल मैदान में शिफ्ट किया गया
बिलासपुर. अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूरों को ट्रेनों के माध्यम से उनके गृह नगर तक लाया जा रहा है । सोमवार से बिलासपुर में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया और अब लगातार 19 मई तक यह ट्रेने बिलासपुर पहुंचेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10,000 से अधिक मजदूरों को इस तरह बिलासपुर लाया जाएगा ।इन मजदूरों को उनके उनके ब्लॉक में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है । मजदूरों के आने जाने में समस्या ना हो और संक्रमण का खतरा भी ना पैदा हो इस लिहाज से पिछले कुछ दिनों से रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में लग रहे सब्जी बाजार को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवारी बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने पर उसे रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां तय समय सिमा में सब्जी बाजार लग रहा था और क्षेत्र के लोगों की जरूरत पूरी हो रही थी ,लेकिन अब बसों के संचालन और अन्य गतिविधियों में अड़चन आने के मद्देनजर आगामी आदेश तक रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में लगने वाले सब्जी बाजार को बंद कर दिया गया है और इसे उर्दू स्कूल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। तारबाहर कंस्ट्रक्शन कॉलोनी और वायरलेस कॉलोनी से सटा उर्दू स्कूल मैदान हालांकि बहुत अधिक बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी वैकल्पिक तौर पर बाजार को वहां शिफ्ट किया गया है। हालांकि पहले दिन इसकी जानकारी बहुत अधिक लोगों को ना होने से वह सब्जी के लिए भटकते रहे तो वहीं सब्जी विक्रेता धीरे धीरे उर्दू स्कूल बाजार में शिफ्ट होने लगे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बसों के आने जाने के मार्ग में सभी व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। चूंकि यह क्षेत्र उस मार्ग से अलग है इसलिए अब आगामी आदेश तक सब्जी बाजार यही लगेगा जिससे कि रेलवे क्षेत्र के लोगों की जरूरत पूरी हो सकेगी।